हिन्दू धर्म में धार्मिक मान्यताये बहुत प्रचलित हैं, (ghode ki naal benefits) इन्ही धार्मिक मान्यताओं के चलते अनेक प्रतीक चिन्ह का भी इन धार्मिक मान्यताओं में उपयोग होता हैं. इन्ही प्रतीक चिन्हो में एक हैं घोड़े की नाल , जिसका उपयोग तंत्र सम्बन्धी क्रियाओ में भी किया जाता हैं. घोड़े की नाल का घोड़े की पैरो में लगायी जाती हैं.(ghode ki naal benefits)
इस नाल का प्रमुख उद्देश्य घोड़े के पैरो को सुरक्षा प्रदान करना होता हैं, यही घोड़े की नाल अगर हम घर के बाहर लगा दे तो , घर को सुरक्षा और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बंद हो जायेगा I काले घोड़े की नाल शनि की दशा में पहनना भी हितकर माना गया है I काले घोड़े की नाल शनि की दशा में सबसे सस्ता और असरकारक यन्त्र है I शनिवार के दिन काले घोड़े के नाल की शुद्धि कर के मध्यमा ऊँगली में पहनना चाहिए I
Loading...
kale Ghode ki Naal
काले घोड़े की नाल बहुत उपयोगी हैं .अगर हम काले घोड़े की नाल के बारे में और इसके उपयोग के बारे में जानना चाहे तो नाल वह सुरक्षा कवच हैं जो घोड़े के पैर को सुरक्षा प्रदान करती हैं. इसकी उपयोगिता न केवल घोड़े के पैर की को सुरक्षा देने तक हैं. बल्कि यह घर को भी सुरक्षा प्रदान करती हैं. घोड़े की नाल से व्यक्ति अंगूठी बनाकर पहन सकता हैं.जो शनि की दशा या, शनि दोष में बहुत लाभकारी सिद्ध होती हैं. काले घोड़े की नाल व्यक्ति को शनि दोष से बचाती हैं, और उसे सुरक्षा कवच प्रदान करती हैं.
Ghode Ki Naal Ring / Kaale Ghode ki naal ki Ring
सप्ताह के साथ दिन किसी न किसी देवताओ को समर्पित होते हैं, (Ghode ki naal Ring ) शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता हैं. शनि देव सभी देवो में न्यायाधिकारी और दंडाधिकारी देव के रूप में प्रसिद्ध हैं, उनके प्रकोप से हर कोई डरता हैं. शनि साढ़ेसाती व्यक्ति को संताप और दुःख से भर देती हैं.(Kaale Ghode ki naal ki ring) शनि दशा के दौरान व्यक्ति को काले घोड़े की नाल (Ghode ki naal Ring ) से बनी अंगूठी धारण करनी चाहिए .
यह अंगूठी व्यक्ति को शनि की पीड़ा से राहत और पीड़ा से मुक्ति प्रदान करने में सहायता प्रदान करती हैं. काले घोड़े की नाल (Ghode ki naal Ring ) से बनी यह अंगूठी व्यक्ति को शनिवार के दिन मध्यमा ऊँगली में धारण करनी चाहिए , इस अंगूठी (Ghode ki naal Ring ) को धारण करने के बाद व्यक्ति को हर शनिवार का व्रत करना चाहिए.
kaale ghode ki naal benefits
काले घोड़े ( kaale ghode ki naal benefits)की नाल से जुड़े अनेक ऐसे प्रभावी उपाय हैं जो व्यक्ति को शनि दोष से बचाते हैं, और उसे आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं. अगर आपको व्यापार में हानि हो रही हैं तो आप अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर काले घोड़े ( kaale ghode ki naal benefits) की नाल लगा दे , इससे बुरी नजर का दोष हट जाता हैं. और धीरे धीरे आर्थिक लाभ होने लगता हैं.शनि दोष या शनि की साढ़ेसाती में शनिवार के दिन दाए हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करे.काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करने पर व्यक्ति को धन लाभ होगा, और आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे I
अक्सर घरो में झगडे या (ghode ki naal benefits)अशांति जैसी स्थिति पैदा हो जाती हैं, इसके लिए कई बार आर्थिक विपन्नता जैसे कारण भी उत्तरदायी होते हैं. इस तरह की समस्या उत्पन्न होने पर घरो के बाहर काले घोड़े की नाल लगाना उचित होगा, इससे धन की कमी भी नहीं रहेगी , और आर्थिक लाभ होगा I
काले घोड़े की नाल (ghode ki naal benefits) को काले कपडे में लपेट कर अनाज रख देने से अनाज में वृद्धि होगी. और यदि तिजोरी में रख देंगे तो धन में बरकत होगी I
शनि दोष को दूर (ghode ki naal benefits) करने का शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को काम करने के लिए एक अचूक उपाय ये भी हैं, की अपने पैसो से किसी काले घोड़े के पैर में नाल लगवा दे, इससे भी शनि का दुष्प्रभाव कम होगा I
दुःख , संताप को दूर करने का एक (ghode ki naal benefits)अन्य तरीका ये भी हैं, अपनी लम्बाई के बराबर काला धागा ले , उसमे 8 गाठे लगा दे .और उसे सरसो के तेल में डुबाकर घोड़े की नाल में लपेट दे और इसे शमी के पेड़ में मिटटी के नीचे रख दे, इससे भी आर्थिक लाभ होगा ,और शनि दोष से सम्बंधित सभी दोष दूर जायेंगे I
काले घोड़े की नाल न केवल आर्थिक संकट को दूर करती हैं. शनि दोष से सम्बंधित सभी परेशानिया और संताप भी दूर हो जाते हैं.काले घोड़े की नाल न केवल तंत्र और बल्कि धार्मिक मानयताओं में भी इसका उतना ही महत्व हैं. घरो में सुख समृद्धि और शांति के लिए , और आर्थिक परशानियों को दूर करने के लिए काले घोड़े की नाल से बेहतरीन उपाय दूसरा कोई नहीं हैं.
No comments:
Post a Comment