हर मकान या दुकान में पूजाघर जरूर होता है. घरों में तो पूजन कक्ष का होना और भी जरूरी है, क्योंकि यह मकान का वह हिस्सा है, जो हमारी आध्यात्मिक उन्नति और शांति से जुड़ा होता है.
यहां आते ही हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है. यहां हम ईश्वर जुड़ पाते हैं और उस परम शक्ति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं इसलिए अगर यह जगह वास्तु के अनुरूप होती है तो उसका हमारे जीवन पर बेहतर असर होता है.
Loading...
अगर मकान में पूजाघर या पूजा के कमरे को वास्तु के अनुरूप संयोजित किया जाता है तो पूरे परिवार को उसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. कुछ वास्तु सिद्धांत हैं जिन पर गौर करके हम अपने पूजाघर को अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं.
* पूजाघर कभी भी शयनकक्ष में नहीं बनवाना चाहिए. यदि परिस्थितिवश ऐसा करना ही पड़े तो वह शयनकक्ष विवाहितों के लिए नहीं होना चाहिए. अगर विवाहितों को भी उसी कक्ष में सोना पड़ता हो तो पूजास्थल को पट या पर्दे से ढंकना चाहिए अर्थात देवशयन करा दें. लेकिन यह व्यवस्था तभी ठीक है जबकि स्थान का अभाव हो. यदि जगह की कमी नहीं है तो पूजाघर शयनकक्ष में नहीं होना चाहिए.
* पूजाघर को सदैव स्वच्छ और साफ-सुथरा रखें। पूजा के बाद और पूजा से पहले उसे नियमित रूप से साफ करें. पूजन के बाद कमरे को साफ करना जरूरी है.
* पूजाघर के निकट एवं भवन के ईशान कोण में झाड़ू या कूड़ेदान आदि नहीं रखना चाहिए। संभव हो तो पूजाघर को साफ करने का झाड़ू-पोंछा भी अलग ही रखें। जिस कपड़े से भवन के अन्य हिस्से का पोंछा लगाया जाता है उसे पूजाघर में उपयोग में न लाएं.
* पूजाघर में यदि हवन की व्यवस्था है तो वह हमेशा आग्नेय कोण में ही की जानी चाहिए.
* पूजास्थल में कभी भी धन या बहुमूल्य वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए.
* पूजन घर की दीवारों का रंग बहुत गहरा नहीं सफेद, हल्का पीला या नीला होना चाहिए.
* पूजाघर का फर्श सफेद अथवा हल्का पीले रंग का होना चाहिए.
* पूजाघर में ब्रह्मा, विष्णु, शिव, इन्द्र, सूर्य एवं कार्तिकेय का मुख पूर्व या पश्चिम दिशा ओर होना चाहिए.
* पूजाघर में गणेश, कुबेर, दुर्गा का मुख दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए.
* पूजाघर में हनुमानजी का मुख नैऋत्य कोण में होना चाहि.
* पूजाघर में प्रतिमाएं कभी भी प्रवेश द्वार के सम्मुख नहीं होना चाहिए.
* पूजाघर में कलश, गुंबद इत्यादि नहीं बनाना चाहिए.
* पूजाघर में किसी प्राचीन मंदिर से लाई प्रतिमा या स्थिर प्रतिमा को स्थापित नहीं करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment