आजकल की दौड़ भाग वाली जिंदगी में सही खान-पान न होने से या फिर इधर-उधर की चीज खाने से कई सारी बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं. इसमें कब्ज, भूख न लगना, अस्थमा और दिल से संबंधित बीमारियां आम होती हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए आप ज्यादा पैसे खर्च करते हैं, लेकिन आराम नहीं मिलता तो आपको इस चीज का सेवन करना चाहिए. किचन में मौजूद सरसों का तेल में ऐसी खास चीज जो आपको इन सब तकलीफों से बचा सकती है. करना बस इतना है कि 2 बड़े चम्मच सरसों के तेल में एक एक बड़ा चम्मच हल्दी मिलाकर गरम कर लीजिए, फिर इसे ठंडा होने पर खा लीजिए. ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार कीजिए. हल्दी और सरसों के तेल तेल का यह जादुई नुस्खा आपको इन सब चीजों में राहत दिलाएगा.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर एक :-
इस मिश्रण का सेवन करने से फेफड़ों की जकड़न दूर होती है और अस्थमा से राहत मिलती है.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर दो :-
अगर किसी को कब्ज की शिकायत है तो उसे हल्दी और सरसों के तेल का नियमित सेवन करना चाहिए.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर तीन :-
हल्दी और सरसों के तेल के सेवन से शारीरिक दर्द से छुटकारा मिलता है. इन दोनों के मिश्रण से शरीरिक सूजन को खत्म करने वाला गुण पैदा होता है.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर चार :-
इस घरेलू उपचार से शरीर में बनने वाली कैंसर की सेल्स का विकास नहीं होता है क्योंकि इनमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाया जाता है.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर पाँच :-
जिन लोगों को भूख नहीं लगती है उन्हें हल्दी और तेल के मिश्रण का सेवन करना चाहिए. शरीर में इससे खाना पचाने वाले जूस का निर्माण तेज हो जाता है, जिससे भूख अच्छी लगने लगती है.
हल्दी और सरसों का लाभ नम्बर छः :-
दिल के लिए हल्दी और सरसों का तेल काफी फायदेमंद हो सकता है. ये दोनों चीजें शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल निकालने में काफी मददगार साबित होते हैं. इससे हृदय तक खून का फ्लो अच्छा हो जाता है.
हल्दी और सरसों के लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें ।
हल्दी और सरसों के लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें ।
No comments:
Post a Comment