loading...

adnow1

Loading...

Saturday, 4 May 2019

Recipe: घर पर यूं बनाएं राजस्थान की मशहूर गट्टे की सब्जि

हर कोई अलग-अलग स्वाद की रेसिपी खाने के शौकिन होते हैं। जिसके लिए आप रेसिपी बुक्स में नई-नई रेसिपी का स्वाद चखते हैं। आज हम आपको राजस्थान की जाने माने बेसन के गट्टे की सब्जी बनाना सिखाएंगे, जो ना केवल स्वाद में बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होगा।

सामग्री-

गट्टे के लिए एक कप बेसन,
आधा कप दही,
एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर,
आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर,
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
आधा छोटा अजवाइन,
आधा छोटा चम्मच नमक,
एक चम्मच तेल,
Loading...
ग्रेवी के लिए-
एक प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ),
एक चौथाई कप टमाटर की प्यूरी,
एक चम्मच अदरक,
लहसुन का पेस्ट स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर,
एक चम्मच धनिया पाउडर एक,
छोटा चम्मच हल्दी पाउडर,
आधा छोटा चम्मच जीरा,
चुटकीभर हींग,
नमक स्वादानुसार,
तेल जरूरत के अनुसार,
सजावट के लिए एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

विधि- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में बेसन को छान कर इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवायन और नमक को अच्छे से मिला लें। इसके बाद बेसन के मिश्रण में तेल और दही को मिलाकर एक नरम आटा गूंद लें। फिर बेसन के आटे की छोटी-छोटी लोईयां बनाएं, फिर बेलन की मदद से बेलकर लंबा रोल करते हुए, रोल्स तैयार कर लें।

इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें,फिर पानी में उबाल आने पर बेसन के रोल्स को डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पका लें। फिर बेसन के रोल्स को चाकू से काटकर चेक करें। अब बेसन के रोल्स को पानी से निकालकर एक प्लेट में रखें और चाकू की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गट्टे बना लें। इसके बाद प्याज, अदरक और लहसुन को एक मिक्सर की मदद से पीसकर पेस्ट बना लें। 

अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें, फिर उसमें जीरा और हींग डालकर भून लें। फिर कढ़ाही में प्याज,अदरक और लहसुन के पेस्ट को डालकर सुनहरा होने तक भून लें। अब प्याज,अदरक और लहसुन के पेस्ट के भुनने के बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, नमक डालकर कुछ देर भून लें, फिर टमाटर की प्यूरीडालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद जब मसाला भून जाए यानि तेल ऊपर आने लगे, तो कढ़ाही में बेसन के गट्टे डालकर भून लें। अब बेसन के गट्टे में ग्रेवी बनाने के लिए थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पका लें।
इसके बाद तैयार बेसन गट्टे की सब्जी को एक बॉउल में निकालें और हरे धनिये से गॉर्निश करके रोटी या चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
Dailyhunt

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।