Loading...
2. N और S: इस नाम की जोड़ियां काफी ज्यादा विश्वास रखती है। ये कभी अपने पार्टनर को धोखा नहीं दे सकते। ये लोग प्यार की मिसाल कायम करने में भी सबसे आगे है। बता दे कि इनका पार्टनर इन्हे सच्चे दिल से प्रेम करता है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जोड़ी सच में स्वर्ग से बन कर आई है।
3. S और R: इस नाम वाली जोड़ियां हमेशा ही अपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करती है। जी हां इनके बीच कभी ईर्ष्या की भावना पैदा नहीं होती और ये एक दूसरे से उम्र भर प्यार निभाने का वादा करते है और उस वादे को पूरा भी करते है।
No comments:
Post a Comment