loading...

adnow1

Loading...

Tuesday, 12 June 2018

अगर चाहते है पेट की चर्बी से छुटकारा पाना तो आजमाए यह नुस्खा If you Want became a Slim take this Amazing Drink for 7 Night before sleeping



अगर हमारे शरीर पर एक्स्ट्रा चर्बी या एक्स्ट्रा फेट होती है तो इससे हमारे पूरे शरीर की लुक ही खराब हो जाती है और यह न केवल आपके शरीर की सुंदरता को खराब करती है बल्कि बहुत सारी बीमारियों को भी बुलावा देती हैई आज के समय में हमारी लगभग सभी बीमारियों का कारण हमारा मोटापा ही है क्योकि आप ये भली भांति जानते है की सभी बीमारियों की जड़ हमारा पेट होता है और अगर हमारा पेट मोटा होगा या उस पर चर्बी अधिक होगी तो विभिन्न प्रकार की बीमारिया जन्म लेती है इसीलिए हमे हमारे पेट की चर्बी का तुरन्त इलाज करना चाहिए जिससे हम सब बीमारियों से बच सके 
हमारे पेट के ऊपर चर्बी या कहे मोटापे का मुख्य कारण है शारीरिक काम का कम होना है आज के समय में हमारा लगभग सब प्रकार का काम मशीनों से हो जाता है तो शरीरिक गतिविधि बहुत ही कम हो गयी है अगर हम खुद को फिट रखना चाहते है तो हमे एक्टिव रहना चाहिए और हर रोज व्यायाम करना चाहिए जिससे की हम फिट रह सके
व्यायाम करने के साथ साथ हमे अपने खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए जंक फ़ूड का सेवन कम से कम करना चाहिए और हर रोज 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए जिससे की हम हमेशा फिट रह सके और सभी प्रकार की बीमारियों से बचे रहे

तो आइये जानते है इस अचूक नुस्खे के बारे में जो आपके पेट की चर्बी को गायब कर देगा
loading...
इस औषधि को तैयार करने मैं हम जिस सामग्री का प्रयोग कर रहे है वः सब आपको आसानी से अपने घर पर ही मिल जाएगी आपको कहि बाहर जाने की आवश्यकता नही है
समग्री :-
# शहद एक टेबल स्पून
# धनियाँ एक पाव
# अदरक का पेस्ट एक टेबल स्पून
# खीरा एक
# एलो वेरा जैल एक टेबल स्पून
# निम्बू का रस एक टेबल स्पून
# पानी हाफ गिलास


# तैयार करने की विधि :-इस औषधि को तैयार करना बिलकुल ही आसान है आपको करना बस इतना है की सबसे पहले सभी सामग्री को लेकर अच्छी तरह से साफ़ कर ले अब कोई ब्लेंडर ले या आप मिक्सी का यूज़ भी कर सकते है अब सारी सामग्री को ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर लें | अब आपकी औषधि तैयार है आपके सेवन करने के लिए
# सेवन की विधि :-इस ड्रिंक का सेवन आपको रात को सोने से पहले करना है
दोस्तों इस ड्रिंक के सेवन से आपको कुछ ही दिनों में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे
आप इस जानकारी को समाजहित में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे की सभी लोग इसको जानकर सभी लोग इससे फायदा उठा सके

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।