loading...

adnow1

Loading...

Tuesday, 12 June 2018

मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं और हमारे कोई बच्चा नहीं है, जिस के कारण मेरी सास मुझे ताने मारती रहती है. क्या करूं.

सवाल

मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं और हमारे कोई बच्चा नहीं है, जिस के कारण मेरी सास मुझे ताने मारती रहती है और एक बार तो उन्होंने मुझे घर से भी निकाल दिया. मैं काफी पढ़ीलिखी हूं. मेरे पति ज्यादा कोऔपरेटिव नहीं हैं. मेरे मांबाप का देहांत हो चुका है जिस के कारण मैं खुद को काफी अकेला महसूस करती हूं. कई बार तो आत्महत्या करने को भी दिल करता है?

जवाब
भले ही आप की शादी को 2 साल हुए हों या फिर 10 साल, मां बनना आप के हाथ में थोड़ी न है. आप तो अपनी तरफ से कोशिश कर ही रही हैं तो फिर इस में अकेले आप का क्या दोष. और सिर्फ मां नहीं बनने के कारण सास का आप को घर से बाहर निकाल देना सरासर गलत है.
माना कि आप के मातापिता नहीं हैं लेकिन फिर भी आप खुद को अकेली न समझें बल्कि हिम्मत से हर स्थिति का सामना करें. अपने पति को भी समझा दें कि सब का आप के प्रति इस तरह का व्यवहार आप को बरदाश्त नहीं, वरना कानून का सहारा लेने में देर नहीं लगेगी.
loading...
जब आप जैसी पढ़ीलिखी लड़कियां आत्महत्या करने के बारे में सोचेंगी तो अत्याचार तो बढ़ेंगे ही, इसलिए आप को उन्हें दिखाना होगा कि अकेली लड़की क्या कर सकती है, इसलिए हिम्मत से स्थिति का सामना करें, डरें नहीं.

प्रैगनैंसी टालें पर एक सीमा तक

आज कई महिलाएं अपना कैरियर बनाने और अपनी फिगर मैंटेन रखने के चलते प्रैगनैंसी को टालती रहती हैं. और जब प्रैगनैंट होना चाहती हैं, तो कई तरह की परेशानियां उन के प्रैगनैंट होने में बाधक बन जाती हैं.
''अनुज, आखिर क्यों यह निर्णय हम ने पहले नहीं लिया? कैरियर और पैसा कमाने के चक्कर में आज मैं मां बनने के लिए तरस रही हूं,'' एक वर्किंग वूमन ने अपने पति से कहा.
''नेहा, तुम चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा,'' पति ने उसे सांत्वना दी.
''लेकिन कैसे अनुज? कितने ही डाक्टरों को दिखाया पर सब का वही जवाब कि आप चिंता मत कीजिए. पर हमारी शादी को 6 वर्ष बीत गए. काश, यह फैसला हम ने पहले लिया होता,'' अब नेहा को अपने फैसले पर अफसोस था.

यदि उम्र ज्यादा हो जाए तो कंसीविंग में काफी अड़चनें आ जाती हैं. इस के पीछे स्त्री रोग विशेषज्ञा डा. नूपुर पगौड़े ने कुछ कारण बताए:

प्रैगनैंसी टालने के कारण
- आजकल इस समस्या में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस का कारण है, देर से शादी याशादी के बाद ऐंजौयमैंट को प्राथमिकता देते हुए बच्चा पैदा न करना.
- कैरियर बनाने, सही मुकाम पाने, सफलता पाने के चक्कर में जल्दी बच्चा पैदा न करने की जिद.
- अच्छा घर, लग्जरी कार, घर में हर आरामदायक वस्तु का होना. सुविधा की वस्तुएं होंगी तभी तो लाइफस्टाइल अच्छा होगा, स्टेटस बनेगा. इस होड़ में बच्चे से पहले इन वस्तुओं को प्राथमिकता दी जाती है.
- फिगर खराब न हो जाए, इस के चलते भी प्रैगनैंसी को टाला जाता है.
- औफिस में क्या इंप्रेशन पड़ेगा, यदि इतनी जल्दी बच्चा हो जाएगा. यह सोच कर भी जल्दी बच्चे का होना टाला जाता है.
- कई लड़कियां अपने औफिस में अपनी शादी छिपाती हैं, इसलिए भी जल्दी बच्चा पैदा करने से कतराती हैं.
- इस के अलावा कुछ शारीरिक परेशानियों के चलते भी प्रैगनैंसी टाली जाती है. जैसे किसी को टीबी है या कोई अन्य बीमारी है तो डाक्टर ही जल्दी बच्चे पैदा न करने की सलाह देते हैं.
- अंडाणु का न बन पाना, फैलोपियन ट्यूब खराब होना और शुक्राणु के विकार के कारण भी प्रैगनैंसी में बाधा आती है.
- कुपोषण, तनाव, प्रदूषण, मोटापा जैसी समस्याएं भी कुछ हद तक प्रैगनैंसी में बाधा उत्पन्न करती हैं.

गर्भधारण की सही उम्र

इन्हीं कारणों की वजह से महिलाएं गर्भधारण करने से या तो बचती हैं या मजबूरी में नहीं कर पातीं, जिस की वजह से एक उम्र के बाद गर्भधारण में बहुत सी मुश्किलें आने लगती हैं.
सामान्य रूप से गर्भधारण की सही उम्र अमूमन 30-32 से पहले ही मानी जाती है. लेकिन कैरियर बनाने या अन्य कारणों के चलते 30-32 साल की उम्र तो यों ही बीत जाती है और जब महिलाएं प्रैगनैंट होना चाहती हैं तो काफी दिक्कतें आती हैं.

आज की युवा पीढ़ी बंधन नहीं चाहती. नए दंपती अपनीअपनी जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं. ऐसे में बच्चा एक आफत लगता है. और जब मां बनने की सुध आती है, तब तक या तो देर हो चुकी होती है या किसी अन्य कारण से गर्भधारण में परेशानी आती है.
इस तरह सभी को या तो बच्चा होने से पहले या बच्चा होने के बाद किसी न किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन यदि देखा जाए तो दोनों ही हालात में पतिपत्नी को ज्यादा समझदारी दिखाने की जरूरत होती है. - सोर्स 

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।