loading...

adnow1

Loading...

Monday 11 June 2018

अगर आपकी नींद भी 3 से 5 बजे के बीच खुलती है तो आपको दिव्य शक्तियाँ दे रही है ये इशारा


हमारे धर्म ग्रंथो में परमात्मा की ओर से मिलने वाले उन संकेतो के बारे में बताने जा रहे है जो हर रात आपको नींद के माध्यम से प्राप्त होते है जोकि परमात्मा रात्रिकाल में हमे कुछ संकेत देते है.
क्या हर रोज रात को आपकी नींद एक ही समय पर खुल जाती है मान्यताओं के अनुसार ये आपके साथ हो रही किसी खास बात का संकेत हो सकता है.
या किसी विशेष देवी शक्ति का प्रभाव भी हो सकता है. आज हम आपको बतायेंगे कि किस समय पर नींद खुलने का क्या मतलब होता है.

कुछ लोगो का रोज निश्चित समय पर जागने का नियम होता है यहां बताई जा रही बातें उन लोगो पर लागू नही होती है. जिन लोगो की नींद एक ही समय पर अचानक घबराकर डरकर खुल जाती है. ये संकेत उनके लिए है.
Loading...
क्योंकि भगवान खुद आकर के कोई संकेत तो हमे देंगे नही. वो स्वप्न के माध्यम से या फिर हमारे किसी भी संकेतो के माध्यम से हमको ये बतायेंगे कि आपके जीवन में क्या होनी या फिर क्या अनहोनी होने वाली है.
अगर आप हर रात 3-5 के बीच जागते है तो या अचानक आपकी नींद खुलती है तो यह आपके लिए किसी दुःख का इशारा भी हो सकता है शारीरिक कष्ट का भी संकेत हो सकता है.

साथ ही साथ आपके उपर किसी प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ भी हावी हो सकती है. इसलिए आपको एक उपाय करना बेहद जरुरी है जो हमने आपको नीचे दी गयी विडियो में बता दिया है.
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गयी विडियो !
दोस्तों अगर हर रात फिक्स टाइम पर खुलती है आपकी नींद तो भगवान आपको कुछ संकेत देते है जिन्हें आज हम आपको बताने वाले है ..

हमारे धर्म ग्रंथो में परमात्मा की ओर से मिलने वाले उन संकेतो के बारे में बताने जा रहे है जो हर रात आपको नींद के माध्यम से प्राप्त होते है जोकि परमात्मा रात्रिकाल में हमे कुछ संकेत देते है.
क्या हर रोज रात को आपकी नींद एक ही समय पर खुल जाती है मान्यताओं के अनुसार ये आपके साथ हो रही किसी खास बात का संकेत हो सकता है.
या किसी विशेष देवी शक्ति का प्रभाव भी हो सकता है. आज हम आपको बतायेंगे कि किस समय पर नींद खुलने का क्या मतलब होता है.

कुछ लोगो का रोज निश्चित समय पर जागने का नियम होता है यहां बताई जा रही बातें उन लोगो पर लागू नही होती है. जिन लोगो की नींद एक ही समय पर अचानक घबराकर डरकर खुल जाती है. ये संकेत उनके लिए है.
क्योंकि भगवान खुद आकर के कोई संकेत तो हमे देंगे नही. वो स्वप्न के माध्यम से या फिर हमारे किसी भी संकेतो के माध्यम से हमको ये बतायेंगे कि आपके जीवन में क्या होनी या फिर क्या अनहोनी होने वाली है.
अगर आप हर रात 3-5 के बीच जागते है तो या अचानक आपकी नींद खुलती है तो यह आपके लिए किसी दुःख का इशारा भी हो सकता है शारीरिक कष्ट का भी संकेत हो सकता है.

2 comments:

  1. Aur agar hamare nid hi 3 se 5 ki becha pade to is kiya sakti hota hai..pl Plea reply me

    ReplyDelete

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।