loading...

adnow1

Loading...

Monday, 11 June 2018

मंगलवार को चुपचाप बांध दे यहाँ काला धागा, सालो साल आएगा आपके घर में पैसा

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल में आपका स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते है कि आज कल हर किसी को किसी की भी नज़र लग जाती है जिससे उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता और किसी भी कार्य को करने में मन नही लगता। जैसा कि आपको पता है कि हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है कि किसी भी घर के शुभ कार्य मे काले कपड़े नही पहनने चाहिए। तो आये जानते है इनके बारे में कई काला धागा बांधने के फायदे।
जैसा कि आपको पता है कि हमारे यहाँ किसी को भी नजर से बचाने के लिए काले धागे का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे कला टीका, धागा और काले तिल का उपयोग किया जाता है। यह उपाय छोटे से लेकर बड़े लोगो पर किये जाते है।

loading...
काले धागे के बारे में कहा जाता है कि यह नज़र से तो बचाता है और साथ मे आर्थिक लाभ भी देता है क्योंकि काले धागे से हम में जो नकारात्मक भावनाएं होती है वह दूर होती है और हम अपने काम मे फोकस कर पाते है।

काला धागा अब चाहे वह रेशम का हो या सूती का। इसे मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में ले जाकर छोटी छोटी गांठे लगा ले और हनुमानजी के पैरों का सिंदूर इस पर लगाये। अब इस धागे को आप अपने घर के दरवाजे पर, तिज़ोरी पर बांध दे। ऐसा करने से आपको नज़र नही लगेगी साथ ही आपको धन लाभ भी होगा।और हमेशा आपके घर में माँ लक्ष्मी का वश रहेगा
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल में आपका स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते है कि आज कल हर किसी को किसी की भी नज़र लग जाती है जिससे उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता और किसी भी कार्य को करने में मन नही लगता। जैसा कि आपको पता है कि हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है कि किसी भी घर के शुभ कार्य मे काले कपड़े नही पहनने चाहिए। तो आये जानते है इनके बारे में कई काला धागा बांधने के फायदे।

जैसा कि आपको पता है कि हमारे यहाँ किसी को भी नजर से बचाने के लिए काले धागे का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे कला टीका, धागा और काले तिल का उपयोग किया जाता है। यह उपाय छोटे से लेकर बड़े लोगो पर किये जाते है।
काले धागे के बारे में कहा जाता है कि यह नज़र से तो बचाता है और साथ मे आर्थिक लाभ भी देता है क्योंकि काले धागे से हम में जो नकारात्मक भावनाएं होती है वह दूर होती है और हम अपने काम मे फोकस कर पाते है।

काला धागा अब चाहे वह रेशम का हो या सूती का। इसे मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में ले जाकर छोटी छोटी गांठे लगा ले और हनुमानजी के पैरों का सिंदूर इस पर लगाये। अब इस धागे को आप अपने घर के दरवाजे पर, तिज़ोरी पर बांध दे। ऐसा करने से आपको नज़र नही लगेगी साथ ही आपको धन लाभ भी होगा।और हमेशा आपके घर में माँ लक्ष्मी का वश रहेगा

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।