नीम का पेड़ कितना गुणकारी होता है इस बात को हम सब जानते ही हैं । इसके गुणों के बारे में आज बहुत सारी जानकारी है और इसके और ज्यादा फायदे जानने के लिए इसके ऊपर वैज्ञानिक शोध चलते ही रहते हैं । आज हम आपको इस पेड़ के पत्तों से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं, तो चलिये जानते हैं नीम के पत्तों से मिलने वाले फायदों के बारे में ।
1 :- नीम के पत्तों का प्रयोग नम्बर एक :-
नीम के पत्ते मुँह के अंदर हो जाने वाले छालों में बहुत फायदा करते हैं । अक्सर मुँह के अंदर किसी इंफेक्शन के कारण या उचित रूप से सफाई ना होने के कारण छोटे छोटे छाले या अल्सर बन जाते हैं । नीम की पत्तियों को चबाने से यह इंफेक्शन खत्म हो जाता है और माउथ अल्सर से राहत मिलनी शुरू हो जाती है ।
2 :- नीम के पत्तों का प्रयोग नम्बर दो :-
loading...
नीम के पत्तें सिर में होने वाली रूसी की समस्या और फंगल संक्रमण के रोग में स्थायी समाधान देने में बहुत कारगर होते हैं । नीम के पत्ते लेकर उनको साफ पानी से धोकर मिक्सी में डालकर लेप तैयार कर लें । इस लेप को नहाने से आधा घण्टा पहले सिर में अच्छी तरह से बालों की जड़ों तक लगा लें । फिर आधा घण्टा बाद सिर और बालों को धो लें सिर की रूसी गायब हो जायेगी ।
3 :- नीम के पत्तों का प्रयोग नम्बर तीन :-
युवावस्था में नवयुवको और नवयुवतियों की मुख्य समस्या होती है चेहरे पर हो जाने वाले कील मुँहासे और पिम्पल की समस्या । ज्यादा दिक्कत तब बनने लगती है जब इनके निशान चेहरे पर हो जाने लगते हैं । नीम की पत्तियॉ इस समस्या में बहुत ही ज्यादा कारगर सिद्ध होती हैं । नीम की पत्तियों का उबटन बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के पिम्पल की समस्या समाप्त हो जाती है ।
नीम के पत्तों से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के सम्बन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर सूचित कीजियेगा ।
No comments:
Post a Comment