हल्दी को आयुर्वेद में हरिद्रा के नाम से जाना जाता है । भारतीय संस्कृति में इसका प्रयोग भोजन के रूप में, धार्मिक कार्यों में और औषधि के रूप में किया जाता है । औषधिय रूप में सही युक्ति से प्रयोग करने से हल्दी बहुत सारे रोगों को नष्ट करने की क्षमता रखती है । आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह प्रयोग करने से हल्दी बना देगी आपको हैल्दी ।
loading...
1 :- खून की कमी दूर करे :-
हल्दी के अंदर लौह तत्व अर्थात ऑयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है और इसके सेवन से शरीर में रक्ताल्पता की समस्या दूर होती है । जिन लोगों के शरीर में खून की कमी रहती है उनको रोज एक कप पानी में आधी चम्मच हल्दी चूर्ण घोलकर पीना चाहिये । यदि यह सुबह के समय खाली पेट पिया जाये तो और भी बेहतर लाभ करता है ।
2 :- जोड़ों के दर्द में लाभकारी :-
हल्दी का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि इसके सेवन से जोड़ों के दर्द की समस्या में बहुत जल्दी और अच्छा आराम मिलता है । यह जोड़ों में आयी सूजन और अकड़ाहट को खत्म करके उनमें पैदा होने वाले दर्द को समाप्त करता है । बढ़ती उम्र के लोगों को हल्दी चूर्ण के साथ एलोवेरा का गूदा रोज सेवन करना चाहिये ।
3 :- इंफेक्शन को दूर करती है :-
हल्दी एक बहुत अच्छी एंटीबॉयोटिक और एण्टीसेप्टिक होती है । खून और त्वचा के संक्रमण की दशा में इसका प्रयोग बहुत लाभकारी होता है । नीम की पत्तियों के साथ मिलाकर सेवन करना चाहिये अथवा नारियल तेल में हल्दी चूर्ण मिलाकर त्वचा की मालिश करनी चाहिये ।
हल्दी बना देगी हैल्दी और हल्दी से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के सम्बन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर सूचित कीजियेगा ।
हल्दी बना देगी हैल्दी और हल्दी से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के सम्बन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर सूचित कीजियेगा ।
No comments:
Post a Comment