loading...

adnow1

Loading...

Wednesday, 13 June 2018

अगर आपके घर में भी हैं ये वास्तुदोष तो बीमारियों का बन सकते हैं कारण

किसी भी व्यक्ति के लिए धन और अन्य सभी चीजों से जरूरी होता है स्वास्थ्य। आपने भी कई बार अपने बुजुर्गां से सुना होगा कि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। आप सभी चीजों का उपभोग तभी कर सकते हैं जब आप स्वस्थ रहें। अगर व्यक्ति अस्वस्थ होता है तो न तो उसका किसी काम में मन लगता है और न न ही वो चैन से रह पाता है।

वैसे तो किसी भी कारण से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है लेकिन कई बार इसका कारण घर के वास्तुदोष भी होते हैं। आपको बता दें कि अगर घर में वास्तुदोष हों तो इनसे जहां व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं कुछ वास्तुदोष बीमारियों का कारण भी बनते हैं। आइए जानते हैं किन वास्तुदोषों के कारण रहता है बीमारी होने का खतरा ......

घर में पेड़ लगाना तो अच्छा होता है लेकिन अगर घर में कांटेदार पेड़ लगाए जाएं तो ये वास्तुदोष को जन्म देते हैं और घर के सदस्य बीमार होने लगते हैं। ऐसे में कांटेदार और जिन पेड़ों से दूध निकलता है उन्हें घर में न लगाएं।


loading...
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में बाथरूम का गेट हमेशा खुला रहता है वहां बीमारियां घर करने लगती हैं। ऐसे में इस दोष से बचने के लिए अपने टॉयलेट और बाथरूम के गेट को आवश्यकता न होने पर बंद रखें।

अधिकतर लोग घर में छोटी-छोटी बीमारियां जैसे सर्दी-जुकाम की दवाईयां रखते हैं आपको बता दें कि इन दवाईयों को किचन में नहीं रखना चाहिए क्योंकि दवाईयों को किचन में रखने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है और ये वास्तुदोष बीमारियों का कारण बनता है।

(इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।