मंगलवार का दिन सभी का मंगल करने वाले हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं। ये माना जाता है कि अगर भगवान श्री राम को प्रसन्न करना हो तो पहले हनुमान जी को प्रसन्न करें। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने की आवश्यकता होती है। वहीं कुछ उपाय ऐसे भी होते हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करने से घर और ऑफिस में सुख-शांति और समृद्धि आती है, आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.......
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए मंगलवार के दिन नींबू-मिर्च को हनुमान जी के चरणों में रखकर ऑफिस या दुकान के दरवाजे पर लटका दें। इससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
loading...
मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाएं, इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को बनारसी पान बहुत पसंद होता है, इसी कारण हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित किया जाता है। अगर आपकी कोई मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उन्हें बनारसी पान अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी के पत्ते डालकर बूंदी का भोग लगाएं, भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को घर के सभी सदस्यों में वितरित कर दें। इस उपाय को करने से परिवार के सदस्यों की आपसी समझ मजबूत होती है।
अगर आपके बच्चे को बार-बार नजर लग जाती है तो मंगलवार के दिन एक कप कच्चा दूध लेकर इसे बच्चे के ऊपर से सात बार उबारकर किसी कुत्ते को पिला दें, नजर दोष खत्म होगा।
(इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)
No comments:
Post a Comment