अपने जीवन में सभी लोग सुख-शांति से रहना चाहते है। इसके लिए सभी घर में प्रयास भी करते है। कई तरह के उपाय और काम करते हैं। लेकिन कभी कभी किये गये प्रयास सफल नहीं होते। तो व्यक्ती मानसिक रुप से परेशान होने लगता है।
- अगर वास्तु के अनुसार घर में इन काम को किया जाए तो घर में बगैर खर्चे के सुख-शांति बनी रहती है। अगर हम वास्तु के अनुसार घर में कुछ इस तरह से पेंटिंग लगाएं तो इसका प्रभाव जीवन में सकारात्मक पडता है।
- वास्तु के अनुसार घर में जीवित व्यक्ति की तस्वीर या पेंटिंग को घर की पश्चिम दिशा में लगायी जानी चाहिए। और अगर घर में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर या पेंटिंग को घऱ की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।
- घर में नवविवाहितों की फोटो या पति पत्नि की पेंटिंग या फोटो को बेडरूम के उत्तर दिशा या उत्तर-दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।
- अगर घर में उगते सूर्य की तस्वीर और पेंटिंग लगा रहें है तो इसे घर की पूर्व दिशा में लगानी चाहिए।
- अगर घर में बच्चों की किसी लैंडस्केप की या जंगल की पेंटिंग लगी रखी है तो इसको घर के पश्चिम दिशा में लगाना शुभ रहेगा।
- घर में कभी भी भगवान जी की तस्वीर या पेंटिंग को बेडरूम में न लगाएं। घर में भगवान जी की तस्वीर या पेंटिंग को घर के मंदिर में या फिर अन्य कमरों में लगाएं।
- बच्चों के कमरे में किसी सफल व्यक्ती की तस्वीर या पेंटिंग को लगाएं। ऐसा करने से उनके करियर में सफलता मिलेगी।
No comments:
Post a Comment