नमक एक ऐसा पदार्थ हैं जो खाने को स्वाद प्रदान करता हैं क्योंकि यदि खाने में ना हो तो खाने का कोई भी स्वाद आपको नहीं मिलता हैं| इसके अलावा यदि खाने में यह तेज हो जाए तो यकीनन आपके खाने के स्वाद को बिगाड़ देता हैं| हालांकि नमक का इस्तेमाल हम खाने में तो करते ही हैं लेकिन इसके साथ-साथ बहुत से ऐसे प्रयोग है जिन्हें करने से आप अपने घर की सभी परेशानी दूर कर सकते हैं।
नमक का इस्तेमाल नजर दोष को उतारने के लिए किया जाता है और इसके साथ-साथ नमक के कुछ उपाय ऐसे हैं जिनसे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है|
Loading...
इसके अलावा वास्तु विज्ञान कहता है कि यदि शीशे के प्याले में नमक भर कर हम अपने बाथरूम में रख देते हैं तो इससे वास्तु दोष दूर होता है क्योंकि बाथरूम घर का ऐसा हिस्सा होता हैं जहां से हमेशा नकारात्मक ऊर्जा निकलती रहती है और यदि इसका कारण देखा जाए तो नमक और शीशा दोनों ही राहु के कारक है और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करते हैं, घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपको अपने जीवन में चमत्कार देखने को मिलेगा|
नमक के उपाय
(1) नमक के डली को लाल रंग के कपड़े में बांध कर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देते हैं तो इससे आपके घर में कोई नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती हैं|
(2) यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं हैं तो आपको उसके घर का नमक नहीं खाना चाहिए, आप उसके घर का मीठा खा सकते हैं|
(3) किसी पापी व्यक्ति के यहाँ का नमक बिल्कुल भी ना खाएं, वरना आपका जीवन भी उस पापी के व्यक्ति के जैसा हो जाएगा| इसके अलावा हर किसी के घर का नमक ना खाएं|
(4) रात को सोते समय पानी में नमक मिलाकर हाथ पैर धो लें, ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता है और नींद भी अच्छी आती है ऐसा करने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी दूर होता हैं|
(5) यदि आपका बिजनेस सही ढंग से नहीं चल रहा हैं तो आप अपने ऑफिस के मुख्य द्वार पर किसी भी कपड़े में नमक बांध कर लटका दे, ऐसा करने से आपका बिजनेस आसमान की नई ऊंचाइयों को छूएगा|
Dailyhunt
No comments:
Post a Comment