loading...

adnow1

Loading...

Friday 3 May 2019

अगर आप भी अपने नाक के बाल काटते है तो अवश्य जान ले ये बाते, नहीं तो कर बैठेंगे अपना हानि…!

आजकल प्रत्येक इन्सान अपनी खूबसूरती का बेहद ही ख्याल रखता है, फिर चाहे वो मर्द हो या औरत इसके लिए वो वैक्सिंग, थ्रेडिंग, मेनीक्योर पेडीक्योर और पता नहीं क्या क्या चीजे करवाते है। शरीर पर उगने वाले अनचाहे बालो को भी हम वक़्त वक़्त पर हठाते रहते है जिससे की हमारी खूबसूरती में कोई कमी नहीं रह जाये। आदमी हो या औरत, अगर कभी चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते है तो वह बहुत ही सुन्दर नजर नहीं आता है इस कारण से इन्हें हठाना अवश्य हो जाता है किन्तु इसी वक़्त हम में से अधिकतर लोग एक गलती कर बैठते है। आइये जानते है इसके बारे में

Loading...
बहुत बार हमारी नाक में भी बाल बढ़ जाते है जो बाहर भी निकलने लगते है, जिसकी कारण से हम में से अधिकतर लोग उन्हें कैची की मदद से काट देते है। किन्तु क्या आप जानते है इसकी वजह से आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। हम में से अधिकतर लोग इस चीज से अनजान है, आइये जान लेते है इसके बारे में जिससे की आप आगे ये गलती ना करे।
क्यों नहीं काटना चाहिए नाक के बाल
जब हम सांस लेते है तो वह हवा इन्ही नाक के बालों द्वारा फ़िल्टर होकर हमारे अन्दर जाती है जिसकी कारण से हानिकारक बैक्टीरिया, धुल और मिट्टी के कण इनपर चिपक जाते है और बाहर ही रुक जाते है। यदि नाक के बाल कुछ अधिक बाहर आ रहे है तो आप इन्हें थोडा थोडा बाहर से काट सकते है। किन्तु कुछ लोग तो इन्हें उखाड़ ही देते है जो की बिलकुल गलत है, ऐसा करने से आप साँस से सम्बंधित बहुत रोगों के शिकार हो सकते है क्योकि प्रदूषित हवा सीधे ही आपके फेफड़ों में चली जाती है। - Source

No comments:

Post a Comment

Also Read-

Loading...

डिसक्लेमर - Discalimer

डिसक्लेमर : https://naniketips.blogspot.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी https://naniketips.blogspot.com की नहीं है। https://naniketips.blogspot.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।